लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी की बायोपिक रिलीज को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, कहा-आचार संहिता का उल्लघंन
नरेंद्र मोदी बायोपिक फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर एक बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं. अब कांग्रेस ने इस फिल्म की रिलीज की तारीख पर आपत्ति जताई है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग (Election Commission) पहुंच गयी है. आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कांग्रेस के नेताओं चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं. इस फिल्म में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का किरदार अभिनेता विवेक ओबरॉय निभा रहे हैं.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बायोपिक को लेकर आज कांग्रेस (Congress) का एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस प्रतिनिधि मंडल में रणदीप सिंह सुरजेवाला, कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे. यह भी पढ़े-नरेंद्र मोदी की बायोपिक में प्रशांत नारायणन निभाएंगे विरोधी का किरदार

कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद इस फिल्म का प्रदर्शन आचार संहिता का सीधा उल्लघंन है. दूसरी तरफ इससे पहले महाराष्ट्र में राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण (MNS) सेना ने भी इस फिल्म के प्रदर्शन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसे राज्य में रिलीज ना होने देने की बात कही थी.

ज्ञात हो कि उमंग कुमार निर्देशित 'पीएम नरेंद्र मोदी' में अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होगी. साथ ही बोमन ईरानी (Boman Irani), मनोज जोशी, जरीना वहाब और प्रशांत नारायणन भी इस फिल्म में अहम किरदार अदा कर रहे हैं.