Raj Kundra Pornography Case: राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप से मिले 119 पोर्न वीडियो, 9 करोड़ में बेचने की थी योजना- क्राइम ब्रांच
राज कुंद्रा (Image Credit: Facebook)

मुंबई: पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) की जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) के मोबाइल, लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क से उसे 119 अश्लील वीडियो मिले. पुलिस के मुताबिक, राज कुंद्रा इन वीडियो को 9 करोड़ रुपये में बेचने की योजना बना रहे थे. Porn Case: शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस के सामने राज कुंद्रा को लेकर किया बड़ा खुलासा

अश्लील फिल्मों के निर्माण और ऐप के जरिये उन्हें प्रसारित करने के मामले में दो महीने पहले गिरफ्तार किये गए राज कुंद्रा को सोमवार को जमानत मिल गई. मुंबई के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एस बी भाजीपाले ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर कुंद्रा को जमानत दे दी. कुंद्रा के सहयोगी और मामले में सह आरोपी रायन थोर्प को भी जमानत दे दी गई. कुंद्रा के वकील ने कहा कि 46 वर्षीय व्यवसायी को मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है और उन्हें मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे रिहा किया जा सकता है.

कुंद्रा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं और उन पर भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज है. कुंद्रा ने अदालत के समक्ष जमानत याचिका दाखिल करते हुए दावा किया था कि मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र में उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है.

उन्होंने याचिका में दावा किया था कि उनके कथित संदिग्ध अश्लील सामग्री के निर्माण में ‘सक्रिय रूप से’ शामिल होने का कोई सबूत नहीं हैं और उन्हें मामले में ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है. मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने हाल ही में कुंद्रा और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ अदालत में पूरक आरोप पत्र दायर किए थे.