प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) का ऑफिशियल ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर हमें नरेंद्र मोदी की राजनीतिक सफर के शुरूआती दिनों से लेकर उनके पीएम बनने तक के सफर को दर्शाया गया है. इस फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका निभा रहे विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पूरी तरह से पीएम मोदी जैसे ही लुक्स और चाल-ढाल में ढले हुए नजर आए.
फिल्म के इस ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आप सभी को उस सफर की एक झलक दिखाते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं जिसे कभी दिखाया नहीं गया. ये हमारी एक कोशिश है और असामान्य व्यक्ति की असामान्य जीवन कहानी को दर्शाने की."
Extremely proud to present to you all a glimpse of a journey never been shown. Our humble effort in trying to recreate an extraordinary life story of an extraordinary human being. 🙏 #PMNarendraModi @narendramodi @sandip_Ssingh @sureshoberoi @OmungKumar https://t.co/Yk3qkIhiRz
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 20, 2019
फिल्म के इस ट्रेलर में जहां नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफ़र को दिखाया गया है वहीं उनकी पर्सनल लाइफ पर भी प्रकश डाला गया है. ट्रेलर में उनके आध्यात्मिक सफर को भी दर्शाया गया है. इसी के साथ ट्रेलर में इंदिरा गांधी की झलक भी देखने को मिलती है.
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड समेत अन्य कई लोकेशन्स पर शूटिंग की गई. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. इसका निर्माण सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित मिलकर कर रहे हैं. ये फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 5 मार्च को रिलीज होगी.