लोकसभा चुनाव 2019 के पहले दिन रिलीज होगी पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म, मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है

नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) की नई रिलीज डेट तय कर दी गई है. इस फिल्म को अब 11 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. गौरतलब है कि इसी दिन से देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो जाएगी और ऐसे में इसके मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए अब इस दिन को तय किया है.

इस बात की जानकारी को ट्विटर पर शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को गुरुवार के दिन 11 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाएगा.

आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी. आरोप लगाया आज्ञा कि ये एक प्रोपोगंडा फिल्म है जिसे जानबूझकर चुनाव से पहले प्रमोशन के तौर पर रिलीज किया जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल तय की गई थी. लेकिन बाद में इस फिल्म को लेकर अलग-अलग विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और दिल्ली हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके बाद फिल्म की रिलीज पर संकट मंडराने लगा और इसकी रिलीज की डेट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. अब खबर आई है कि ये फिल्म 11 अप्रैल को ही रिलीज होगी.

इस फिल्म को लेकर अपना बयान देते हुए आज ओमंग कुमार (Omung Kumar) ने कहा, "आपके सहयोग के लिए शुक्रिया. अब हमारी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' इस दिन पर रिलीज होगी. 11 अप्रैल. जय हिंद."

इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में नरेंद्र मोदी के राजनीतिक, धार्मिक और पारिवारिक जीवन सफर को दर्शाया गया है. फिल्म का निर्माण संदीप सिंह ने किया है.

Share Now

\