प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) की नई रिलीज डेट तय कर दी गई है. इस फिल्म को अब 11 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. गौरतलब है कि इसी दिन से देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो जाएगी और ऐसे में इसके मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए अब इस दिन को तय किया है.
इस बात की जानकारी को ट्विटर पर शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने बताया कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को गुरुवार के दिन 11 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई थी. आरोप लगाया आज्ञा कि ये एक प्रोपोगंडा फिल्म है जिसे जानबूझकर चुनाव से पहले प्रमोशन के तौर पर रिलीज किया जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल तय की गई थी. लेकिन बाद में इस फिल्म को लेकर अलग-अलग विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और दिल्ली हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.
New release date for #PMNarendraModi: 11 April 2019 [Thursday release]... Stars Vivek Anand Oberoi in title role... Directed by Omung Kumar B... Produced by Sandip Ssingh, Suresh Oberoi, Anand Pandit and Acharya Manish. pic.twitter.com/erkcjHtBP1
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2019
इसके बाद फिल्म की रिलीज पर संकट मंडराने लगा और इसकी रिलीज की डेट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. अब खबर आई है कि ये फिल्म 11 अप्रैल को ही रिलीज होगी.
इस फिल्म को लेकर अपना बयान देते हुए आज ओमंग कुमार (Omung Kumar) ने कहा, "आपके सहयोग के लिए शुक्रिया. अब हमारी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' इस दिन पर रिलीज होगी. 11 अप्रैल. जय हिंद."
Thank you everyone for your support. Here’s the date when our film #PMNarendraModi will be releasing. 11th April. Jai hind pic.twitter.com/rY08rUhv7W
— Omung Kumar B (@OmungKumar) April 5, 2019
इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी की मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में नरेंद्र मोदी के राजनीतिक, धार्मिक और पारिवारिक जीवन सफर को दर्शाया गया है. फिल्म का निर्माण संदीप सिंह ने किया है.