प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीवन और आधरित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) ट्रेलर को इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म एक ट्रेलर को देखने के बाद अब ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. गौरतलब है की लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) करीब है और ऐसे में अब इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "जैसे वर्तमान में भाजपा से बढ़कर मोदी जी है,इस फ़िल्म के इतिहास में भी मोदी जी ही है,लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए जोशी जी गायब है,ट्रेलर में अटल जी अडवाणी जी भी नदारद है। अबकि बार फिर से भाजपा ??? मोदी सरकार !!"
जैसे वर्तमान में भाजपा से बढ़कर मोदी जी है,इस फ़िल्म के इतिहास में भी मोदी जी ही है,लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए जोशी जी गायब है,ट्रेलर में अटल जी अडवाणी जी भी नदारद है।
अबकि बार फिर से भाजपा ??? मोदी सरकार !!
— Ankit (@AnkPurohit) March 20, 2019
इसके अलावा कुछ लोगों ने फिल्म के इस ट्रेलर को एक प्रोपोगंडा फिल्म बताया है. सोशल मीडिया पर इसी तरह के कई रिएक्शन्स देखने को मिले.
Ab ye election commission Ko nahi dikhega..movie k Naam par kuchh bhi
— Chitra tripathi (@tripathichitra7) March 20, 2019
My business collapsed bcz of notebndi n we the family now in heavy troubles. I'm willing to suicide. But! How u find this loss making man is an extraordinary? I don't want to abuse or degrade him in public but he is d rout cause of many indians starvation.
— Dawood Moosa (@dawoidmoosa) March 20, 2019
Full on propaganda. 🤣🤣🤣
2 month me movie bnadi...😂😂😂
— @m@n (@iamag001) March 20, 2019
Not a fan of Modi. But I am a fan of you @vivekoberoi. I wish to see your work...
And how cleverly they have timed the release of the movie, right ahead of the elections. This piece would be difficult to fathom...
— Madiha Munaf (@MaddyMunaf) March 21, 2019
वहीं कई लोग ऐसे थे जिन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो ये फिल्म जरूर देखेंगे. इसी के साथ विवेक ओबेरॉय के काम की भी काफी सराहना की जा रही है.
Superb film and acting by vivek sir 👏👏👏🚩🚩🚩
— CHOWKIDAR VIRENDRA RAJPUT (@VIRENDR28818811) March 21, 2019
Powerful. Got Goosebumps!!!
— Saujanya Sunkarwar (@SAUJANNYA) March 20, 2019
Kya baat hai Vivek.👌👌 This is looking superb.👏👏 Waiting eagerly to watch the movie. ❤
Whole India will love to watch the hard and INSPIRING journey of NaMo.
God Bless Bharat.🇮🇳
God Bless our darling @narendramodi .@Dev_Fadnavis @BJP4India @BJP4Maharashtra
— Chowkidar Ajay Agarwal (@AjaySAgarwal) March 21, 2019
SUPERB TRAILER! I absolutely loved it!!!! AMAZING!!!!!! You great actror Vivek, we love you!!!!!!👍👍👍👍👍
— गलेब ❤ Katrina (@tarahbGlebss) March 20, 2019
अब ट्रेलर को लेकर इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा भी शुरू हो गई है. ट्रेलर में इस ट्रेलर हमें नरेंद्र मोदी की राजनीतिक सफर के शुरूआती दिनों से लेकर उनके पीएम बनने तक के सफर को दर्शाया गया है. साथ ही यहां उनके आध्यात्मिक सफर को भी दर्शाया गया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए मुंबई, गुजरात और उत्तराखंड समेत अन्य कई लोकेशन्स पर शूटिंग की गई. इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. इसका निर्माण सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित मिलकर कर रहे हैं. ये फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 5 मार्च को रिलीज होगी.