‘फैंटम फिल्म्स’ के अंत से भावुक हुए अनुराग कश्यप, ट्विटर पर किया इमोशनल पोस्ट

फैंटम फिल्म्स के बंद होने की खबर शेयर करते हुए अनुराग कश्यप भावुक भी हो उठे

अनुराग कश्यप (Photo Credits: Instagram)

अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मंटेना की फैंटम फिल्म्स के बैनर तले कई सारी फिल्में बनी. ये फिल्में कमर्शियल तौर पर भले ही ज्यादा पॉपुलर नहीं हुईं लेकिन इसने दर्शकों के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाई. अब दुख की बात ये है कि इस प्रोडक्शन कंपनी के फाउंडर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है. अनुराग, विक्रमादित्य, विकास और मधु ने अब अलग-अलग होकर काम करने का फैसला किया है जिसके चलते इनके जॉइंट वेंचर में बनी ‘फैंटम फिल्म्स’ को अब बंद कर दिया जाएगा.

अनुराग कश्यप ने इस बात पर अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर एक भावनात्मक पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, “फैंटम एक सपना है, एक शानदार सपना जो अब ये सब खत्म हो रहा है. हमने कड़ी मेहनत की, हम कई बार जीते और कई बार हारे. लेकिन मुझे पता है कि हेम एक बार फिर और मजबूत होकर आएंगे, ज्यादा समझदार बनकर आएंगे और अपने सपनों को पूरा करने की राह पर अकेले निकल पड़ेंगे. हम एक दूसरे के भले की कामना करते हैं.”

आपको बता दें कि ‘फैंटम फिल्म्स’ के बैनर तले 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'लुटेरा', 'क्वीन' और 'ट्रैप्ड'  जैसी फिल्में बन चुकी हैं. इस प्रोडक्शन हाउस को 2011 में बनाया गया था.  2015 में रिलायंस इंटरटेनमेंट ने इस कंपनी में 50% हिस्सेदारी खरीदी.

7 साल तक कई सारे उतार-चढ़ाव देखने के बाद अब इस कंपनी को बंद किया जा रहा है.

Share Now

\