भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह (Pawan Singh) एक जाना पहचाना चेहरा है. पवन सिंह की एक्टिंग के अलावा लोगों को उनकी गायकी भी काफी पसंद आती है. पवन सिंह को लाइव परफॉर्म करते हुए देखने के लिये दर्शक बेताब रहते हैं. इसलिए उनके स्टेज शोज में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है. हाल ही में बिहार के रोहतास में करगहर महोत्सव के दौरान पवन सिंह लाइव परफॉर्म कर रहे थे. जैसे ही पवन सिंह ने परफॉर्म करना शुरू किया, दर्शकों ने उन पर पथर फेंकना शुरू कर दिया. इस वजह से पवन सिंह को चोट भी आई. साथ ही वहां मौजूद कई श्रोता भी घायल हो गए. सभी को पीएचसी में एडमिट किया गया.
पथराव होने के बावजूद पवन सिंह गाते रहें और फिर उन्होंने दर्शकों से कहा कि, " अगर मैं चोटिल हुआ तो कोई बात नहीं लेकिन कई लोगों के पैसे बर्बाद हो जाएंगे. अगर यही सब करना है तो मैं फिर कभी आप सबके सामने नहीं आऊंगा...मैं आपसे माफ़ी चाहता हूं." इतना सब होने के बावजूद दर्शक कुर्सियों को सिर पर रखकर गाने सुन रहे थे. हालांकि, दो-तीन गानों को गाने के बाद पवन सिंह वहां से चले गए. इस मामले में कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह पर पथराव हुआ है. हाल ही में बिहार के बक्सर के डुमराव में आयोजित एक शो के दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थरों से हमला किया था. किसी तरह पवन सिंह वहां से बच निकले थे. यह भी पढ़ें:- भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दिया दिवाली पर खास तोहफा, छठ गीत 'माई रोअत होइहें' रिलीज, 21 लाख बार देखा गया VIDEO