पॉप गायक गुरु रंधावा पर कनाडा में हुआ जानलेवा हमला, अस्पताल में हुए भर्ती
गुरु रंधावा (Image Credit: Instagram)

पंजाब के मशहूर सिंगर और बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने (Super Hit Songs) गा चुके गुरू रंधावा (Guru Randhawa) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं. खबर के मुताबिक कनाडा (Canada) के वैंकूवर (Vancouver) में अज्ञात शख्स ने हमला किया. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए हैं. The Tribune के मुताबिक गुरु रंधावा वैंकूवर में एक शो करने पहुंचे थे. वैंकूवर के क्वीन एल्ज़ाबेथ थियेटर (Queen Elizabeth Theatre) में शो करने के बाद गुरू रंधावा जब थियेटर से बाहर आ रहे थे कि तभी किसी अनजान व्यक्ति उन पर हमला कर दिया. पीछे से किए गए इस हमले में शख्स ने गुरु रंधावा के सिर पर कोई चीज मारी जिससे वो घायल हो गए.

जिसके बाद गंभीर अवस्था में गुरु रंधावा को अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस शख्स ने सिंगर पर हमला किया वो कंसर्ट (Concert) के दौरान भी काफी अगल व्यवहार कर रहा था. कंसर्ट खत्म होने के बाद उसने ही सिंगर पर पीछे से हमला कर दिया. यह भी पढ़े: गुरु रंधावा के गीत में नजर आना शानदार अवसर है : जारा यासमिन

आपको बता दे कि गुरु रंधावा ने लाहौर, पटोला, दारू वरगी, हाई रेटड गबरू जैसे उनके कई सुपरहिट गाने दिए हैं. जो हर पार्टियों में आसानी से बजते हुए सुनाई दे जाते हैं.