मुंबई: अभिनेत्री-मॉडल जारा यासमिन (Actress Model Zaara Yesmin) का कहना है कि टी-सीरीज (T-Series) द्वारा निर्मित गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के गीत 'तेरे ते' में फिल्माया जाना उनके लिए एक शानदार मौका है. जारा ने मंगलवार को 'तेरे ते' के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही. यह गुरु द्वारा गाया गया है और जारा व इक्का पर फिल्माया गया है. यह वी और अभिजीत वाघानी (Abhijit Vaghani) द्वारा रचित है. अभिनेत्री ने कहा, "यह पहली बार है जब मैंने एक गीत के लिए बतौर अभिनेत्री गुरु रंधावा से हाथ मिलाया.
यह एक डांस नंबर है और यह गुरु के अन्य गीतों से काफी अलग है. इसे मेलविन लुई द्वारा कोरियोग्राफ (Choreography) किया गया है और गिफ्टी ने इसका निर्देशन किया है. हम सभी ने इस गीत को बनाने में काफी मेहनत की है. यह सभी पार्टी करने वाले लोगों के लिए हॉट न्यू ईयर एंथम है." गुरु ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियो की पहली झलक साझा की थी. पोस्टर काफी अलग था.
जारा ने कहा, "गुरु रंधावा एक महान गायक हैं. पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव काफी अद्भुत रहा है. वे सभी बहुत सहायक है और मुझ जैसी नई प्रतिभाओं को प्रेरित करते हैं. 'तेरे ते' में फिल्माया जाना मेरे लिए टी-सीरीज के साथ काम करने का बेहतरीन मौका था. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा."
यह गीत भूषण कुमार के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को जारी होने की वजह से टी-सीरीज के लिए बहुत खास है.
यह एक डांस नंबर है और यह गुरु के अन्य गीतों से काफी अलग है. इसे मेलविन लुई द्वारा कोरियोग्राफ (Choreography) किया गया है और गिफ्टी ने इसका निर्देशन किया है. हम सभी ने इस गीत को बनाने में काफी मेहनत की है. यह सभी पार्टी करने वाले लोगों के लिए हॉट न्यू ईयर एंथम है." गुरु ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियो की पहली झलक साझा की थी. पोस्टर काफी अलग था.
जारा ने कहा, "गुरु रंधावा एक महान गायक हैं. पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव काफी अद्भुत रहा है. वे सभी बहुत सहायक है और मुझ जैसी नई प्रतिभाओं को प्रेरित करते हैं. 'तेरे ते' में फिल्माया जाना मेरे लिए टी-सीरीज के साथ काम करने का बेहतरीन मौका था. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा."
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार- रजनीकांत स्टारर 2.0 को लेकर मचा बवाल, मोबाइल कंपनियों ने मांगी सेंसर सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग
यह गीत भूषण कुमार के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को जारी होने की वजह से टी-सीरीज के लिए बहुत खास है.