साइना नेहवाल बायोपिक के लिए परिणीति चोपड़ा सीख रहीं हैं बैडमिंटन, देखें फोटो
साइना नेहवाल बायोपिक से श्रद्धा कपूर की एग्जिट के बाद अब परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के जीवन पर बन रही फिल्म 'साइना नेहवाल बायोपिक' में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की एग्जिट के बाद परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने फिल्म में अपनी एंट्री मारी. अब फिल्म में श्रद्धा की जगह परिणीति साइना की मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म को लेकर परिणीति ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो वाइट टी-शर्ट और स्पोर्ट्स ट्रैक पेंट पहनी हुईं नजर आ रही हैं. फोटो को देखकर पता चलता है कि परिणीति अपनी इस फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. परिणीति ने साइना के किरदार में ढलने के लिए अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.
फिल्म के लिए उन्हें अब बैडमिंटन पर भी अपना हाथ जमा रही हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के लिए पहले श्रद्धा को साइन किया गया था लेकिन कई सारे प्रोजेक्ट्स में उलझे रहने के कारण उन्होंने मेकर्स के साथ बातचीत करके इस फिल्म को ड्रॉप कर दिया.
ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने छोड़ी साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म, परिणीति चोपड़ा ने ली जगह
इसके बाद ये फिल्म परिणीति को ऑफर की गई. परिणीति हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'केसरी' में नजर आईं थी. अब वो साइना नेहवाल बायोपिक के लिए तैयारी कर रही हैं. इसी के साथ वो अर्जुन कपूर संग यशराज फिल्म्स के प्रोजेक्ट 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinki Faraar) में भी नजर आएंगी.