Bigg Boss 13: टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला को किए जा रहे टॉर्चर को देख रो पड़ी रश्मि देसाई और आरती सिंह, क्या ये है लव ट्रायंगल की शुरुआत

टास्क के तहत सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया जाता हैं. जहां पारस छाबरा और उनके बाकी साथी उन पर गोबर डालने से लेकर उनका वैक्स करते हैं. दूसरी तरफ उनपर हो रहे इस टॉर्चर को देख रश्मि देसाई और आरती सिंह परेशान हो उठती है और उनकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं.

बिग बॉस 13 (Image Credit: Colors/Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आज रात के एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. क्योंकि बिग बॉस ने पहले हफ्ते का टास्क दे दिया है. इस टास्क के तहत घर के सभी मेंबर 2 टीम में बंट जाएंगे. एक टीम हॉस्पिटल मेडिकल स्टाफ है तो दूसरी टीम मरीज के रूप में हैं. टास्क के दौरान मेडिकल स्टाफ टीम मरीज टीम के सदस्य को ओपरेशन थियेटर में ले जाकर टॉर्चर करेगी और बजर बजने से पहले उसे चेयर से उठाने की कोशिश की.

टास्क के तहत सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया जाता हैं. जहां पारस छाबरा (Paras Chhabra) और उनके बाकी साथी उन्हें चेयर से उठाने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. गोबर डालने से लेकर उनका वैक्स किया जाता हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उनपर हो रहे इस टॉर्चर को देख रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और आरती सिंह (Arti Singh) परेशान हो उठती है और उनकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं.

आपको बता दे कि बिग बॉस के हाउस में इस समय लव ट्रायंगल की शुरुआत होती दिखाई दे रही हैं. दरअसल शो में आने से पहले सिद्धार्थ के रश्मी देसाई और आरती सिंह दोनों के साथ संबंध होने की चर्चा रही है. ऐसे में देखना होगा कि घर के अंदर आने वाले समय में क्या सचमुच कोई लव ट्रायंगल बनता है?

Share Now

\