'सेक्रेड गेम्स 2' के इस सीक्वेंस को पंकज त्रिपाठी ने बताया सबसे चुनौतीपूर्ण
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं. नेटफ्लिक्स के इस लोकप्रिय शो में पंकज गुरुजी के किरदार में नजर आएंगे, जो गणेश गाइतोंडे के 'तीसरे बाप' के रूप में भी लोकप्रिय है.
अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) के दूसरे सीजन में 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं. नेटफ्लिक्स के इस लोकप्रिय शो में पंकज गुरुजी के किरदार में नजर आएंगे, जो गणेश गाइतोंडे के 'तीसरे बाप' के रूप में भी लोकप्रिय है.
पंकज ने बताया, "'सेक्रेड गेम्स 2' में एक सीन करने के दौरान वन-टेक में मुझे एक मोनोलॉग कहना था, जो कि मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण शॉट था."
अभिनेता ने आगे कहा, "वह जादुई अनुभव था और उस खास सीन के शूट के लिए मुझे काफी वक्त देना पड़ा. मुझे याद है कि अनुराग ने मुझे फिर से इसे बोलने के लिए कहा था, तब तक किसी को नहीं पता था कि यह इतना लंबा खिंचेगा."
'सेक्रेड गेम्स 2' 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.
Tags
संबंधित खबरें
Anurag Kashyap Daughter Aaliyah's Haldi Ceremony: अनुराग कश्यप ने शेयर की बेटी आलिया की हल्दी की तस्वीर, खुशी कपूर बनीं परफेक्ट ब्राइड्समेड (View Pic)
Stree 2 Box Office Collection: हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई सेंचुरी, श्रद्धा कपूर और राजकुमार की फिल्म पर दर्शकों ने लुटाया प्यार
Stree 2 Review: डर और हास्य का शानदार मिश्रण है ‘स्त्री 2’, फिल्म में आपके लिए है ख़ास सरप्राइज
Stree 2 Song Khoobsurat: 'स्त्री' के साथ नजर आए वरुण धवन, रिलीज हुआ खूबसूरत गाना (Watch Video)
\