जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे और सिद्धांत कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म देशभक्ति की भावना से भरी है. जेपी दत्ता ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. अभी हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और सीधा आपके लिए इसका क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है कि 1962 के युद्ध में भारत चीन से हार जाता है. अब 1967 में चीन भारत के सिक्किम राज्य पर भी कब्ज़ा करना चाहता है. इसके लिए पहले वे नाथुला पास पर कब्ज़ा करना चाहते हैं. चीनी फौज मानसिक दबाव बनाकर भारतीय फौज को उक्साने की कोशिश करती है. पहले हाफ में गुरमीत और हर्षवर्धन की लव लाइफ पर भी फोकस किया गया है. चीनी फौज नो मैन्स लैंड पर बंकर बनाने की कोशिश करती है,जिसके बाद सीमा पर दोनों फौज के बीच पथराव भी होता है.
इसके बाद भी चीनी सेना किसी न किसी तरह से लड़ाई शुरू करवाने की कोशिश करती है.फिर भारतीय सेना सीमा पर फेंसिंग लगाने का निर्णय लेती है. अर्जुन रामपाल और सोनू सूद समेत फिल्म के सभी किरदारों का काम अच्छा है. लेकिन अभी तक फिल्म का पेस थोड़ा स्लो लगा है. फिल्म के पहले हाफ ने उतना प्रभावित नहीं किया है.
हम उम्मीद करते हैं कि 'पलटन' का क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम आपके लिए इसका फूल रिव्यू पेश करेंगे.