VIDEO: रणबीर कपूर को तौलिये में देखना चाहती हैं नुसरत भरूचा, आलिया भट्ट के सामने कह दी ऐसी बात

फिल्म 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और हाल ही में फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में नजर आईं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा से एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पूछा गया कि वो बिग बॉस के घर में किस सेलेब्रिटी को टॉवल में देखना चाहती हैं तो उन्होंने सभी के सामने रणबीर कपूर का नाम लिया.

रणबीर कपूर और नुसरत भरुचा (Photo Credits: Instagram)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी डैशिंग और स्मार्ट पर्सनालिटी के लिए पसंद किए जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने उन्हें लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. दरअसल, आईफा अवॉर्ड्स 2019 (IIFA Awards 2019) का एक प्रोमो देखने को मिला है जिसमें आयुष्मान सेलिब्रिटीज से पूछ रहे हैं कि वो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के घर में किस सेलेब्रिटी को देखना चाहते हैं.

कलर्स टीवी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सबसे पहले विक्की कौशल से ये सवाल पूछते हैं. जिसके जवाब में विक्की कहते हैं, "रणवीर सिंह को मैं 'बिग बॉस' के घर में देखना चाहूंगा क्योंकि मैं ये देखना चाहता हूं कि वो घर में कैसे खुद को रोक सकता है."

उनका ये जवाब सुनकर रणवीर और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी हंसने लगती हैं. इसके बाद आयुष्मान नुसरत भरूचा से पूछते हैं कि 'बिग बॉस' में तौलिए में किस सेलेब्रिटी को वो देखना चाहती हैं? इसके जवाब में नुसरत कहती हैं, "रणबीर कपूर को."

इसपर आयुष्मान फौरन कहते हैं, "आलिया यहीं बैठी हैं." जिसके बाद नुसरत उन्हें देखकर मजाकिया अंदाज में 'सॉरी' कहती हैं. आपको बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स का प्रसारण 20 अक्टूबर, रात 8 बजे कलर्स टीवी (Colors TV) पर किया जाएगा.

Share Now

\