Netflix Ends Password Sharing: भारत में आज से नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग बंद, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा एक्सेस
वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग पर अपना फैसला सुना दिया है. Netflix ने कहा है कि अब भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगाई जाएगी. इसकी शुरुआत आज यानी 20 जुलाई से हो गई है.
Netflix Ends Password Sharing: वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Netflix ने पासवर्ड शेयरिंग पर अपना फैसला सुना दिया है. Netflix ने कहा है कि अब भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगाई जाएगी. इसकी शुरुआत आज यानी 20 जुलाई से हो गई है. Netflix ने बुधवार को कहा कि पासवर्ड शेयरिंग पर सख्ती के मद्देनजर मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्रिप्शन में लगभग 6 मिलियन की वृद्धि हुई है. इससे पहले Netflix ने इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में लिया है.
नेटफ्लिक्स संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील सहित 100 से अधिक देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर बैन लगा चुका है. इस लिस्ट में नया नाम भारत का भी जुड़ गया है. भारत में Netflix के प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है. टॉप प्लान की कीमत 649 रुपये है.
एक अकाउंट पर कितने यूजर्स?
पासवर्ड शेयरिंग बंद करने का Netflix का यह फैसला एक बड़ा झटका है. कंपनी का कहना है कि लगातार हो रहे घाटे के बीच कंपनी पासवर्ड शेयरिंग बंद कर रही है. यदि आप भी एक ही Netflix अकाउंट को कई डिवाइस में इस्तेमाल कर रहे हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं तो आपको कंपनी की तरफ से एक मेल मिलेगा.
अगर एक ही अकाउंट कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्रत्येक सात दिन पर एक कोड के जरिए वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके अलावा प्राइमरी अकाउंट के वाई-फाई नेटवर्क से भी 31 दिनों में कम-से-कम एक बार कनेक्ट होना पड़ेगा. यानी अब आप अपने दोस्तों और दूर रहने वाले लोगों के साथ पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे.
इन नियमों के जरिए Netflix सुनिश्चित करना चाहता है कि एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर के लोग करें, ना कि दोस्त और रिश्तेदार. कंपनी इस फैसले से अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाना चाहती है. इस फैसले से कंपनी के एक्टिव सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और रेवेन्यू में भी इजाफा होगा.