संगीतकार अनु मलिक को मिली बड़ी राहत, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बंद किया यौन उत्पीड़न का मामला
अनु मलिक (Photo Credits: Instagram)

Anu Malik Me Too Case: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के खिलाफ  छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) के केस को राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने बंद कर दिया है. बताया गया कि शिकायतकर्ता ने इस मामले में आयोग से काफी समय से संपर्क नहीं किया है और ना ही इस मामले में कोई भी सबूत पेश किया है. ऐसे में इस केस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. आयोग द्वरा ये भी स्पष्ट किया गया कि अगर भविष्य में शिकायतकरता द्वारा कोई भी सबूत पेश किया जाता है तो इस मामले की पुनः सुनवाई करेंगे.

मुंबई मीरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले को लेकर अनु मलिक के टीवी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) को प्रसारित करने वाले चैनल सोनी टीवी (Sony TV) को महिला आयोग ने पत्र लिखकर जानकारी दी कि सबूतों के अभाव के कारण अनु मलिक के खिलाफ चल रहे हैरेसमेंट (Harassment) के केस को उन्होंने बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें: अनु मलिक ने #MeToo के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, स्टेटमेंट जारी करके कहा- मेरा करियर बर्बाद हो गया, मैं तकलीफ में हूं

आपको बता दें कि अनु मलिक पर कई सारी महिलाओं ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने मीडिया को बताया कि इन शिकायतों के मिलने के बाद उन्होंने शिकायतकर्ता को पत्र लिखा था. इसके बाद शिकायतकर्ता ने उन्हें कहा था कि वो यात्रा कर रही हैं और वापस आकर उनसे मिलेंगी. लेकिन 45 दिनों तक प्रतीक्षा करने के बाद भी वो नहीं आईं. इसके अलावा उनसे कुक जरूरी दस्तावेज की मांग की गई थी जोकि जमा नहीं कराया गया.  शिकायतकर्ता ने बताया था कि वो इस केस में अन्य कई पीड़ित महिलाओं को भी जानती है. लेकिन अब इनमें से किसी ने भी आगे आकर सबूत नहीं जमा कराया ना ही भेंट किया. इसलिए आयोग ने सबूतों के कमी के चलते इस केस को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है."

आपको बता दें कि अमु मलिक ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लैटर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने खुदपर लगे इन आरोपों को पूरी तरह से गलत और झूठा करार दिया था.