फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) को लेकर विवाद अब गहराता ही जा रहा है और इस फिल्म के चलते अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) भी कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर समेत 13 लोगों के खिलाफ बिहार के मुज्जफरपुर की स्थानीय अदालत ने एफआईआर (FIR) के आदेश दिए हैं.
इस फिल्म का विरोध करते हुए सुधीर ओझा नामक एक वकील ने कोर्ट में पेटिशन फाइल की थी जिसके बाद आज कोर्ट इस मामले में सुनवाई करते हुए अनुपम खेर समेत अन्य 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
Muzaffarpur: Local court orders to register an FIR against Anupam Kher & 13 others in connection with the petition filed by Advocate Sudhir Ojha against the movie 'The Accidental Prime Minister'. #Bihar pic.twitter.com/Dh9e5xcgmj
— ANI (@ANI) January 8, 2019
अपनी शिकायत में सुधीर ने कहा कि जनता की नजर में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) , राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की छवि को बिगाड़ा है. इस बात को लेकर फिल्म के लीड एक्टर्स के साथ ही फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया.
आपको बता दें कि फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' का ट्रेलर यूजर्स को यूट्यूब पर नहीं दिख रहा है. इसी बार में अनुपम खेर ने 1 जनवरी को एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि, "डिअर यूट्यूब, मुझे बहुत से मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में यूट्यूब पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' का ट्रेलर या तो नहीं दिख रहा है या फिर 50वें नंबर पर आ रहा है. कल हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया हमारी मदद करें."













QuickLY