तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) के बीच चल रहा विवाद इतनी आसानी से थमने नहीं वाला. बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह (Daisy Shah) भी अब इस झमेले में फंसती नजर आ रही हैं. इस केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने डेजी शाह (Daisy Shah) को समन भेजा है. पुलिस इस मामले में डेजी से पूछताछ करने की तैयारी में है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार, डेजी अगले हफ्ते तक पुलिस के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज करवाएंगी.
गौरतलब है कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 2008 में 'फिल्म हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसी के साथ उन्होंने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नाना पाटेकर का साथ दिया था.
उस दौरान डेजी शाह गणेश आचार्य की असिस्टेंट हुआ करती थी. ऐसे में इस पूरी घटना को लेकर अब पुलिस डेजी को इंट्रोगेट करने वाली है.
बीते कुछ महीनों पहले अमरीका से मुंबई लौटीं तनुश्री ने मीडिया में नाना पाटेकर को लेकर जमकर बयान दिया जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में हडकंप मच गया. इस विवाद के उठने के बाद तनुश्री ने कानूनी तौर पर नाना से लड़ने का फैसला किया.