बलिदान बैज विवाद: एमएस धोनी को मिला बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का साथ, रितेश देशमुख समेत इन स्टार्स ने किया ट्वीट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने ग्लोव्स पर बने बलिदान बैज के चलते विवादों से घिर गए हैं

एमएस धोनी और रितेश देशमुख (Photo Credits: Instagram)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने विकेट कीपिंग दस्तानों पर बने 'बलिदान बैज' (Balidan Badge) के चलते विवादों से घिर गए हैं. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने बीसीसीआई (BCCI) से धोनी के 'बलिदान' चिन्ह वाले इस दस्ताने को हटवाने का आदेश दिया है. इस मामले में बीसीसीआई ने धोनी को उनके दस्ताने में लगे उस लोगो को हटाने का आदेश भी दिया. लेकिन इस मामले को लेकर अब आईसी (ICC) और बीसीसीआई के बीच तनातनी शुरू हो गई है क्योंकि बीसीसीआई और आईपीएल (IPL) के चेयरमैन राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने धोनी का समर्थ किया है.

इस मामले को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी एमएस धोनी का समर्थन किया है. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), परेश रावल (Paresh Rawal) और राहुल देव (Rahul Dev) ने धोनी का समर्थन करते हुए ट्विटर पर अपनी बात रखी है. रितेश ने लिखा, "केंद्र में चाहे कोई भी राजनीतिक पार्टी हो लेकिन भारतीय सेना हमेशा से आजाद रहा है. हमें उन पर गर्व है लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी ने आर्मी का चिन्ह सम्मान के तौर पर पहना है. ये किसी की भावनाओं को आहत नहीं करता. ये तो वीरों का सम्मान करता है. धोनी ये ग्लोव पहने रहो. वर्ल्ड कप 2019."

परेश रावल ने लिखा, "धोनी ग्लोव विवाद. सरलता से कहें तो बीसीसीआई को आईसीसी से कहना चाहिए आप नर्क में जाएं."

राहुल देव ने ट्विटर पर लिखा, "आईसीसी पर सभी के लिए, जब आपको इस बात से समय मिल जाए कि एक लीजेंडरी क्रिकेटर को क्या पहनना चाहिए, तब अंपायरिंग का स्टैण्डर्ड भी चेक कर लेना. डी वर्ल्ड कप? वैसे बता दूं कि 'बलिदान बैज' किसी का अपमान नहीं करता."

आपको बता दें कि इस विवाद में राजीव शुक्ल ने कहा कि धोनी ने अपने ग्लव्स पर 'बलिदान बैज' रखकर आईसीसी के किसी नियमों का उल्लंघन नहीं किया है क्योंकि ने तो ये किसी धर्म का प्रतीक है और ना ही ये किसी भी कमर्शियल उद्देश्य से इस्तेमाल किया जा रहा है.

Share Now

\