अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल काफी लंबे समय से बीमार चल रही है. अब मौसमी चटर्जी ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मौसमी ने अदालत से गुजारिश की है कि उन्हें उनकी बेटी से मिलवाया जाए. वह अपनी बेटी की देखभाल करना चाहती हैं. साल 2010 में पायल की शादी डिकी से हुई थी. पायल को काफी समय से जुवेनाइल डायबिटीज नामक बीमारी है. बताया जा रहा है कि पायल, उनके पिता जयंत मुख़र्जी और डिकी एक ही कंपनी में डायरेक्टर थे. साल 2016 में किसी वजह से उनके रिश्तो में अनबन पैदा हो गई थी.
खबरों की माने तो पायल कोमा में है. कोर्ट में दाखिल याचिका के मुताबिक, "28 अप्रैल 2018 को पायल को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. डॉक्टर्स ने फिजियोथेरेपी और डाइट पर ध्यान देने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. डिकी ने स्टाफ को पेमेंट देनी भी बंद कर दी है. जो नर्से उसने रखी थी, वे भी चली गई हैं. डिकी हमें पायल की मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं दिखा रहा है. न ही हमें पायल से मिलने दिया जाता है और न ही हमे उसके स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी है."
मौसमी चटर्जी के वकील के मुताबिक डिकी उनकी बिल्कुल भी मदद नहीं कर रहे हैं. मौसमी के वकील ने खार पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट भी फाइल की है. कंप्लेंट में पायल की जिंदगी को बचाने के लिए तुरंत कोई सख्त कदम उठाने की गुजारिश की गई है. यह भी पढ़ें:- Video: कैंसर का इलाज करवाने के लिए सोनाली बेंद्रे ने छोड़ा था शो, अब फिनाले में भेजा यह इमोशनल मैसेज