मौनी रॉय संग डांडिया रास पर रोमांस करने की तैयारी में राजकुमार राव, मेड इन चाइना का नया गाना सनेडो हुआ रिलीज
मेड इन इंडिया का नया गाना सनेडो (Image Credit: YouTube)

नवरात्रि (Navaratri) की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में हर तरफ गरबा (Garba) की धूम दिखाई दे रही हैं. इस बीच फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) के मेकर्स ने भी गरबा का मजा दो गुना करने का फैसला कर लिया हैं. मेकर्स ने फिल्म का नया गाना सनेडो (Sanedo) रिलीज कर दिया हैं. इस गाने में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और मौनी रॉय (Mouni Roy) के बीच का रोमांस को दिखाया जा रहा हैं. इस गाने का म्यूजिक जीतना मजेदार है उसका पिक्चराइजेशन भी उतना ही बेहतर. तो राजकुमार और मौनी के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

फिल्म के इस गाने को खुद राजकुमार राव ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. राजकुमार ने उस गाने की शेयर करते हुए लिखा ‘इस नवरात्रि. वक्त है सारी रात सनेडो गाने का.

आपको बता दे कि फिल्म में राजकुमार राव एक गुजराती व्यवसायी (Gujarati Businessman) के रूप में है जबकि मौनी रॉय उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. राजकुमार के साथ काम करने को लेकर मौनी रॉय का कहना है कि "इस फिल्म पर और अपने किरदार के लिए मैंने राज (राजकुमार राव) से सबकुछ सीखा. अभ्यास के दौरान उन्होंने निरंतर मेरी मदद की, न केवल उन दृश्यों के लिए जिन्हें हमने साथ में किया बल्कि मेरे कुछ खुद के दृश्यों में भी उन्होंने मेरी मदद की."

मौनी ने आगे कहा, "उन्होंने उनके साथ वाली सीन्स को करने में मेरी मदद की और उन्हें बेहतर बनाया. उनकी बातें काफी मूल्यवान रही हैं और जिसने बेहतर बनने में मेरी मदद की है."

इस फिल्म को डायरेक्ट किया हैं. गुजराती निर्देशक मिखिल मुसले ने. ये उनकी पहली बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.