Mother's Day 2025: मदर्स डे पर सलमान ने शेयर की मां सलमा और हेलन के साथ फोटो, फैंस बोले- 'आप मुस्कुराते हुए अच्छे लगते हैं'

मुंबई, 11 मई : मां का रिश्ता हमारे जीवन में बेहद अहम होता है. उनके प्यार, ममता और बलिदान को धन्यवाद करने के लिए मदर्स डे खास दिन है. इस खास मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान और सौतेली मां हेलन के साथ एक दिल छू लेने वाली फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने परिवार के रिश्तों की गहराई और सच्चे प्यार को भी उजागर किया.

सलमान खान ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. फोटो में वह अपनी मां सलमा और हेलन के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट नजर आ रही है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "दुनिया की सबसे अच्छी माओं के लिए धन्यवाद पिताजी. मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं के लिए. मदर्स डे की शुभकामनाएं." यह भी पढ़ें : Drone Pakoras: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘ड्रोन पकौड़ा’, रिटायर्ड सेना अधिकारी ने शेयर किया PHOTO; लोगों ने कहा, ‘एयर डिफेंस रेजिमेंट का नया नाश्ता’

फैंस को उनकी यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है. एक फैन ने कमेंट में लिखा- 'लवली'. दूसरे ने लिखा- 'आपकी यह फोटो दिल को छू गई'. एक अन्य फैन ने लिखा- 'आप मुस्कुराते हुए अच्छे लगते हैं'. सलमान खान के अलावा, अन्य एक्टर्स ने भी अपनी मां के नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. अभिनेता राजकुमार राव ने लिखा, "सभी को हैप्पी मदर्स डे. मां ईश्वर के सबसे करीब होती हैं. हर सीख, खुशी और ताकत देने के लिए धन्यवाद मां."

अभिनेता संजय दत्त ने अपनी दिवंगत मां नरगिस के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी मां को हर दिन मिस करते हैं. उन्होंने लिखा, "हैप्पी मदर्स डे मां, मैं तुम्हें हर दिन याद करता हूं और तुमसे बहुत प्यार करता हूं."

अभिनेता मनीष पॉल ने लिखा, "मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट, जिन्होंने मुझे सभी स्कूल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया और सुनिश्चित किया कि मैं विजेता बनूं! मां, आपने हमेशा मुझे आत्मविश्वास दिया. मैं आज जो भी हूं, वह आपकी वजह से हूं. हैप्पी मदर्स डे मम्मी! मैं आपसे खूब प्यार करता हूं. दुनिया की सभी माताओं को हैप्पी मदर्स डे!"