जन्मदिन विशेष: घायल दिलों पर आज भी मरहम का काम करते हैं मोहम्मद रफी के ये एवरग्रीन सॉन्ग्स
मोहम्मद रफी (Photo Credits: Instagram)

Mohammed Rafi Birth Anniversary: जब कभी भारतीय संगीत की चर्चा होती है तो मोहम्मद रफी एक ऐसा नाम उभरकर सामने आता है जिसने इसे देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रेम और सम्मान दिलाया. 24 दिसंबर, 1924 को जन्में मोहम्मद रफी ने अपनी जादुई आवाज से घायल दिलों पर मरहम लगाया तो वहीं न जाने कितने ही लोगों ने उनके गीतों के माध्यम से प्यार का एहसास किया. अपने करियर में उन्होंने न सिर्फ रोमांटिक (Romantic Songs) और फिल्मी गानें बल्कि भजन और नात भी गाए हैं. आज जन्मदिन के मौके पर देश और दुनियाभर के लोग उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कर रहे हैं.

मोहम्मद रफी ने दिलीप कुमार, देव आनंद, राजेंद्र कुमार, शम्मी कपूर, शशि कपूर, सुनील दत्त, धर्मेंद्र, जीतेंद्र, संजय, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और भारत भूषण समेत कई नामचीन कलाकारों के लिए गानें गाए और उनकी फिल्मों में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा. आज हम आपके लिए उनके ऐसे ही कुछ चुनिंदा गानें लेकर आए हैं जो सदाबहार हैं और उन्हें आज भी उतने ही प्रेम से सुने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Birthday Special: जानें क्यों सिर्फ दाल चावल खाने के लिए मोहम्मद रफी को जाना पड़ा था लंदन ?

तेरी गलियों में (Kya Hua Tera Wada)

गुलाबी आंखें (Gulabi Aankhen Jo Teri Dekhi)

ये रेशमी जुल्फें ( Yeh Reshmi Zulfein)

आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे (Aaj Kal Tere Mere Pyar Ke Charche)

तुमने मुझे देखा (Tumne Mujhe Dekha)

बहारों फूल बरसाओ (Baharon Phool Barsao)

मोहम्मद रफी के ऐसे ही कई गानें हैं जो एवरग्रीन हैं और लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. उनकी आवाज और गायकी के अंदाज में वो करिश्मा था जो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करता था बल्कि उनकी भावनाओं को भी व्यक्त करता था.