बॉलीवुड फिल्म के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जिंदगी पर एक वेब सीरीज (Web Series) भी बन चुकी है. आज इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. इस वेब सीरीज में फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर अहम भूमिका में है. वेब सीरीज का निर्देशन उमेश शुक्ला (Umesh Shukla) ने किया है. जारी किए गए ट्रेलर में नरेंद्र मोदी के चायवाले से प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाया गया है.
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में नरेंद्र मोदी की जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा. इरोस नाउ के ट्विटर हैंडल पर इस वेब सीरीज के ट्रेलर को शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते वक्त लिखा गया कि, "आम आदमी का यह सफर आपको सच में प्रेरित करेगा."
The journey of this common man will truly inspire you! Here’s presenting the official trailer of #ErosNowOriginal series, #Modi.😇
Check it out here – https://t.co/C3wmybSfAa …#ErosNow @umeshkshukla @RidhimaLulla @PMOIndia @narendramodi #DarshanJariwalla #JourneyOfACommonMan pic.twitter.com/nAitrxiKbB
— Eros Now (@ErosNow) March 26, 2019
आपको बता दें कि 'मोदी: द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' (Modi: The Jounrey Of a Common Man) नामक वेब सीरीज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई कविता 'श्याम के रोगन रेले' का भी इस्तेमाल किया गया है. इस बारे में बात करते हुए सीरीज के निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा था कि, "जब हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिसर्च कर रहे थे, तब हमें उनके द्वारा लिखी कुछ सुंदर व समझदारी भरी कविताएं मिलीं और हमें लगा कि हमें उनकी किसी एक कविता को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए."