जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मिजान जाफरी (Mizaan Jaffrey) जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' (Malal) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वो एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (Sharmin Sehgal) के साथ नजर आएंगे. लेकिन इस फिल्म से ज्यादा मिजान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ अपनी नजदीकियों के चलते चर्चा में हैं.
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार, हाल ही में जब मिजान एक चैट में पहुंचे तब उनसे सवाल किया गया कि वो किसे मारना चाहेंगे, किसके साथ हुकअप और किसके साथ शादी करना चाहेंगे? इसी के साथ मिजान को तीन आप्शन दिए गए. इनमें सारा अली खान (Sara Ali Khan), नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का नाम शामिल था.
इस सवाल के जवाब में मिजान ने कहा कि वो अनन्या पांडे को किल करेंगे. वहीं सारा अली खान के साथ हूकअप और नव्या नवेली नंदा के साथ शादी करना चाहेंगे.
गौरतलब है कि मिजान ने नव्या के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों का पूरी तरह से खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वे दोनों दोस्त हैं और रिलेशनशिप है ही नहीं तो स्वीकार करने का सवाल ही नहीं. उन्होंने बताया कि ये कोई बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड टाइप का रिलेशनशिप नहीं है और वे दोनों सिर्फ फिल्म देखने जाते हैं और साथ घुमते हैं. लेकिन वो एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं.