
Miss World Contestants at Charminar: Miss World 2025 के लिए भारत आईं 109 देशों की सुंदरियां मंगलवार को हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार पर पहुंचीं. रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों और सौम्य मुस्कानों से सजी इन प्रतियोगियों ने न सिर्फ फोटोग्राफर्स को मंत्रमुग्ध किया बल्कि स्थानीय संस्कृति से जुड़ाव भी दिखाया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि चारमीनार की पृष्ठभूमि में ये अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी एक के बाद एक मंच पर आ रही हैं और मीडिया व दर्शकों का अभिवादन कर रही हैं. इस दौरान पर्यटक और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन तेलंगाना सरकार और Miss World ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त सहयोग से किया गया.
Miss World प्रतियोगिता का 72वां संस्करण भारत में हो रहा है और हैदराबाद इसकी पहली सांस्कृतिक मेजबानी बन गया है. आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर लाना है.
सुंदरियों ने चारमीनार पर बिखेरा जलवा:
View this post on Instagram