शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इन दिनों शाहिद अपनी इस फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त है. 'बत्ती गुल मीटर चालू' के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. अब फिल्म के बारे में मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने बताया कि इस फिल्म में एंटरटेनमेंट और मैसेज फैक्टर, दोनों को ही समान महत्व दिया गया है. साथ ही इस फिल्म को एक बड़ी ऑडियंस तक पहुंचाने की कोशिश भी गई है. शाहिद कहते हैं कि वह कुमाउनी भाषा के साथ बिल्कुल भी कम्फर्टेबल नहीं थे पर उन्होंने इस लहजे के डायलॉग बोलने के लिए काफी मेहनत की है.
जब शाहिद से पूछा गया कि 'बत्ती गुल मीटर चालू' का ट्रेलर देखने के बाद मिशा कपूर ने किस प्रकार की प्रतिक्रिया दी थी तो उन्होंने कहा कि, "मिशा तो आज तक मेरा ढाई मिनट के ऊपर का प्रोमो कभी देख नहीं पाई है. वो 30-40 सेकंड तक एक्साइटेड हो जाती है. फिर उसका ध्यान भटक जाता है. मैं सोचता हूं कि यह बहुत अच्छा है क्योंकि मुझे एक रियलिटी चेक मिलता है. मुझे यह अहसास होता है कि मेरी अपनी बेटी ही 15 सेकंड में बोर हो गई तो मुझे ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं होना चाहिए."
शाहिद कपूर ने यह भी बताया कि उन्होंने भी बिजली की तंगी का सामना किया है. उन्होंने कहा कि, "पहले 10 साल मैंने दिल्ली में बिताएं है. जब भी लाइट जाती थी, तो हम लुका छिपी खेलते थे और मजे करते थे. साथ ही इस वजह से पढ़ाई भी नहीं करनी पड़ती थी."
आपको बता दें कि फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में शाहिद कपूर के अलावा श्रद्धा कपूर भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.