अनु मलिक पर फिर लगे मीटू के आरोप, इंडियन आइडल की कुर्सी छोड़ने को तैयार सिंगर: चैनल के सूत्र
अनु मलिक (Photo Credits: Instagram)

सोना महापात्रा (Sona Mohapatra), नेहा भसीन (Neha Bhasin) और श्वेता पंडित (Shweta Pandit) समेत कई महिलाओं द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) ने सोनी टीवी (Sony TV) पर प्रसारित होने वाले एक रियलिटी शो में जज का पद छोड़ने की पेशकश की है. चैनल के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

पीटीआई-भाषा से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के एक सूत्र ने कहा, "उन्होंने (अनु मलिक) चैनल को अवगत करा दिया है कि जब तक वह आरोपमुक्त नहीं हो जाते तब तक वह जज का पद छोड़ना चाहते हैं." हालांकि चैनल द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार किये जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है. मलिक किसी भी प्रकार की टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. महापात्र ने इस कदम का स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें: #MeToo में फंसे अनु मलिक ने छोड़ी इंडियन आइडल के जज की कुर्सी: रिपोर्ट्स

सोना महापात्रा ने ट्विटर पर लिखा, "भारत के सभी पुरुषों, महिलाओं और मीडिया का धन्यवाद जिन्होंने मलिक को बाहर करने के हमारे अभियान का समर्थन किया. बार-बार इस प्रकार का अपराध करने वाले अनु मलिक को राष्ट्रीय टेलीविजन पर देखना हमारे जीवन को दर्द और वेदना से भर देता था. मैं कुछ दिनों से बीमार थी और उम्मीद है आज की रात चैन से सो सकूंगी."