करण जौहर (Karan Johar) के शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में आए दिन नया नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर के अंदर जमकर लड़ाई झगड़े देखने मिल रहे हैं. यहां तक की घर के अंदर हाथापाई भी देखने को मिली. हाल ही में प्रतीक सहजपाल और जीशान खान के बीच धक्का-मुक्की हुई थी. जिसके बाद बिग बॉस जीशान खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब घर के अंदर नए बॉस मैन और बॉस लेडी का टास्क हुआ. प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन की जोड़ी का मुकाबला मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह की जोड़ी के साथ हुआ था. लेकिन घर के अंदर चल रही गुटबाजी के चलते काफी बवाल देखने को मिला. घर के ज्यादातर लोग प्रतीक और नेहा भसीन का साथ देते दिखाई दिया. जबकि मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह अकेले पड़ गए. जिसके चलते वो टास्क में हार जाते हैं.
मिलिंद गाबा इस गुटबाजी से नाराज होकर घर छोड़ने को तैयार दिखाई दिए. वो अपना सारा सामान पैक कर दरवाजे के सामने जाकर बैठ जाते हैं और दरवाजा खोलने की जिद करने लगते हैं. हालांकि बिग बॉस उनके इस प्रेशर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. जिसके बाद मामला शांत पड़ जाता है.
टास्क जीतकर नेहा और प्रतीक घर के नए बॉस मैन और बॉस लेडी बन चुके हैं. लेकिन दूसरी तरफ अक्षरा सिंह, मिलिंद गाबा और दिव्या अग्रवाल ने उन्हें कप्तान मानने से मना कर दिया है और घर का कोई काम नहीं कर रहे हैं.