कौन करता है लता मंगेशकर के ट्वीट्स? बहन मीनाताई मंगेशकर ने बताया सच

स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज 90 साल की हो गई हैं. 90 साल की उम्र में भी लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि बदलते दौर के साथ लता ने अपने फैंस के साथ हमेशा अपना संपर्क बनाए रखा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लता मनेश्कर के ट्वीट्स आखिर कौन करता है? उनकी बहन मीनताई मंगेशकर ने मीडिया को इसकी सच्चाई बताई है.

लता मंगेशकर और मीनाताई मंगेशकर (Photo Credits: Instagram)

Lata Mangeshkar Birthday:  देश की सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज अपना 90 जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में न सिर्फ हिंदी और मराठी बल्कि बंगाली समेत 36 रीजनल भाषाओं में गाने गाए हैं. उनकी मधुर आवाज के दीवाने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर बॉलीवुड, राजनीति समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

गौरतलब है कि 90 साल की उम्र में भी लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बदलते दौर के साथ ही लता मंगेशकर ने नए साधनों को अपनाया और अपने फैंस और शुभचिंतकों के साथ जुड़ी रही. सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर भी वो काफी एक्टिव हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके ट्वीट्स आखिर कौन करता है? हाल ही में उनकी बहन मीनाताई मंगेशकर (Meenatai Mangeshkar) ने आज तक को दिए हुए एक इंटरव्यू में पूरी सच्चाई बताई.

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर के जन्मदिन पर शिवराज सिंह चौहान-राज ठाकरे ने ट्विटर पर लिखा ये स्पेशल मैसेज

मीनाताई ने बताया कि इन दिनों वो लता किस तरह से अपना जीवन व्यतीत करते हैं. मीनताई ने कहा, "लता दीदी खुद अपने ट्वीट करती हैं और सोशल मीडिया पर बहत एक्टिव रहती हैं. पूरे दिन वो गाना गाती हैं लेकिन पहले की तरह वो तानपुरे पर रियाज नहीं करती. वो खुद खाना बनाकर बच्चों को खिलाती हैं."

मीनताई ने बताया कि वो आज भी परिवार का उतना ही ख्याल रखती हैं जैसा कि वो इतने साल से रखती आई हैं. मीनाताई ने कहा, "आशा के बच्चे आते हैं तो लता दीदी के पास ही जाते हैं. वो आज भी हमें उसी तरह से संभालती हैं और किसी को कोई तकलीफ हो तो उन्हीं के पास जाता है. हृदयनाथ को तो वो अपना बेटा मानती हैं, मां और बाबा के बाद उनकी जगह दीदी ने ही ली है और वो ही हमारी मां और बाबा हैं. अगर वो हमसे किसी बात को लेकर क्रोधित हो जाए तो भी उसका गुस्सा खुद पर निकालती हैं लेकिन हमपर नहीं. उन्होंने हमें कभी नहीं डांटा और अगर मेरे, उषा और आशा के बीच विवाद हो है तो ही सुलझाती हैं."

Share Now

\