#MeToo: कंगना रनौत ने करण जौहर, शबाना आजमी को लगाई फटकार, कहा- अब क्यों शांत बैठे हैं?
कंगना रनौत ने करण जौहर के चैट शो पर भी सवाल उठाते हुए उनपर तंज कसा और ये बयान दिया है
बॉलीवुड में 'मी टू अभियान' के चलते अब तक कई सारे कलकारों के नाम सामने आए हैं जिनपर आरोप है कि उन्होंने महिलओं के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की है. इस मुद्दे पर शुरू से ही खुलकर बात करने वाली कंगना रनौत ने इस बार इस विषय को लेकर करण जौहर और शबाना आजमी पर निशाना साधा है. कंगना ने सवाल किया कि अब करण जौहर और शबाना आजमी जैसी हस्तियां क्यों चुप बैठी हैं? कंगना ने 'मी टू अभियान' का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को पीड़ितों का समर्थन करते हुए अपनी आवाज उठानी चाहिए.
हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कंगना ने करण और उनके चैट शो 'कॉफी विद करण' पर निशाना साधते हुए कहा, "मैंने उनके नए शो का प्रोमो देखा जिसमें एक बार फिर गॉसिप और कौन किसके साथ सोया था, यही सब बातें हो रही हैं. किसने किसी डेट किया और प्यार मुहब्बत जैसी बातें ही की जा रही हैं. ये कब तक चलेगा? हमें उन मुद्दों पर बात करना चाहिए जिसकी हमें जरूरत है. "
कंगना ने ये भी कहा, "मैं हमेशा से इस विषय पर बोलती आई हूं और हम सभी को इसपर बात करनी चाहिए. करण जौहर तो जिम लुक्स और एयरपोर्ट लुक्स पर दस बार ट्वीट करते हैं, तो फिर इस विषय पर क्यों नहीं बोलते? इस फिल्म इंडस्ट्री से ही उन्हें रोटी मिलती है ऐसे में इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर वो शांत क्यों हैं?"
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर पर भड़की कंगना रनौत, कहा-उन्हें एक अच्छी एक्ट्रेस के रूप में नहीं जाना जाता
फिल्म इंडस्ट्री में लोगों की सोच पर भी सवाल उठाते हुए कंगना ने कहा, "जो लोग इस बात का बखान करते हैं कि वो महिलाओं को कपड़ों की तरह बदलते हैं, उनका महिमामंडन क्यों करना? मैंने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और तभी से ही बातें सिर्फ गॉसिप और बेकार बातों पर चर्चा होती आई हैं. अब वक्त आ गया है कि हम बड़े हो जाएं और वो काम करें जो हमें करना चाहिए."
देखें उनका ये इंटरव्यू:
बात करें फिल्मों की तो कंगना जल्द ही 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आएंगी. ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होने जा रही है.