तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ को लेकर जो बहस छेदी उससे कई सारे कलाकारों को इस विषय पर खुलकर बात करने के लिए हौसला मिला. हाल ही में सिंगर सोना मोहपात्रा समेत कुछ महिलाओं ने सिंगर कैलाश खेर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने स्टेज शोज और इवेंट्स के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की और बदतमीजी से पेश आए. इस बात को लेकर सोना मोहपात्रा ने ट्विटर पर सरेआम कैलाश को फटकार लगाईं
अब इस विवाद में फंसने के बाद कैलाश खेर के होश उड़ गए हैं. अब उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "जो भी लोग मुझे जानते हैं और मुझसे परिचित हैं, वो ये बात जानते हैं कि मैं महिलाओं की और सभी की कितनी इज्जत करता हूं, खासतौर पर उन लोगों की जो मीडिया में काम करते हैं क्योंकि उनका काम बेहद मुश्किल होता है. जब यात्रा कर रहा था और तब मुझे इस खबर के बारे में पता चला और मैं इस बात से बेहद दुखी हूं. मुझे इस सबके बारे में बिलकुल भी कोई जानकारी नहीं है और ना ही मुझे ऐसा कुछ भी याद है. मैं हमेशा से अपने साधारण जीवन में मगन रहता हूं और अगर किसी को मेरी कोई हरकत या बात जाने-अनजाने में पसंद नहीं आई हो तो उसके लिए माफी मांगता हूं. संगीत के प्रति मेरी श्रद्धा ही मुझे वो बनाती है जो आज मैं हूं. आप सभी के प्रेम और सहयोग के लिए धन्यवाद."
आपको बता दें कि सोना ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स करते हुए कहा, "मैं कैलाश से पृथ्वी कैफे में अपने एक आनेवाले कॉन्सर्ट को लेकर मिली थी. इस दौरान हमारे म्यूजिकल बैंड्स भी मौजूद थे जो वहां प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान एक हाथ मेरी जांघों पर आया और कैलाश कहने लगे, 'तुम बेहद खूबसूरत हो', 'खुश हूं कि तुम जैसी संगीतकार मुझे मिली'. इसके बाद मैं वहां से चली गई लेकिन कैलाश बाज नहीं आए और ढाका जाते समय मुझे फोन करते रहे. मेरे फोन न उठाने पर वो ऑर्गनाइजर्स को फोन करके परेशान करते थे ताकि मैं साउंडचेक का काम छोड़कर उनसे अकेले कमरे में मिलूं. कैलाश मेरे स्टूडियो में रिकॉर्ड कर चुके हैं और इसी के साथ मेरे साथ काम कर चुके हैं लेकिन फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आते थे.