बॉलीवुड सिंगर-म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक (Anu Malik) पिछले साल यौन उत्पीड़न (sexual harassment) और छेड़छाड़ के आरोप में फंस गए थे. मी टू मूवमेंट (Me Too Movement) के तहत 2 महिलाओं ने अनु मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. इसके चलते अनु मालिक को सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' से भी इस्तीफा देना पड़ा था.
अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनु जल्द ही इस शो में वापसी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सोनी टीवी के इस शो पर अनु मालिक जज की कुर्सी पर एक बार फिर नजर आ सकते हैं. इस बात को लेकर अब विरोध भी शुरू हो चूका है.
The rehabilitation of the multiple accused @IndiaMeToo Anu Malik by @SonyTV on Indian Idol within a year as judge is a slap to ALL the good people of #India who want a better & safer future for their children, let alone women. #AnuMalik #RatReturnsToTheGutter & #SpreadingFilth 🤮 https://t.co/6VWVMWmfjE
— ShutUpSona (@sonamohapatra) September 9, 2019
सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने अनु मालिक की वापसी को लेकर सोनी टीवी से सवाल करते हुए एक के बाद कई सारे ट्वीट्स किए हैं. सोना ने कहा, "महिलाओं की बात छोड़ीए, सोनी टीवी के शो पर अनु मालिक का वापस आना उन सभी के मुहं पर तमाचा है जो अपने बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य चाहते हैं."
Because, for @SonyTV
the safety & dignity of women, let alone children doesn’t matter. What matters is low-brow sher-o-shayari & cheap bucks? @IndiaMeToo & the multiple allegations from multiple women & some even minors should matter. @smritiirani 🙏🏾🔴
— ShutUpSona (@sonamohapatra) September 10, 2019
अगले ट्वीट में सोना ने कहा, "क्योंकि सोनी टीवी के लिए महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सम्मान की कोई एहमियत नहीं है. फर्क बस निचले स्तर की शेरो-शायरी और चंद पैसे से पड़ता है? लेकिन मी टू के तहत कई महिलाओं और बच्चों द्वारा की गई शिकायत को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए."
What do we in our culture call a man who sexually harasses or assaults a child? Uncle? Sir? Judge? @VishalDadlani , here is the moment of truth. Here’s one that really matters, is in your backyard & one in which your stand will give strength to millions. https://t.co/FZCvBE3q2L
— ShutUpSona (@sonamohapatra) September 10, 2019
इसके बाद अंत में सोना ने 'इंडियन आइडल' पर जज के रूप में नजर आ चुके विशाल डडलानी को टैग करके लिखा, "हम ऐसे आदमी को अपने कल्चर में क्या कहें जो बच्चों को प्रताड़ित और उनका यौन उत्पीड़न करता है? जज? विशाल डडलानी ये समय है सच्चाई का. यहां मामला जिसे लेकर है वो आपके पीछे है और इस समय आपके स्टैंड से कई लोगों को ताकत मिलेगी."