Casting Couch: मराठी एक्ट्रेस श्रुति मराठे को फिल्म में रोल देने के लिए प्रोड्यूसर ने की थी अश्लील मांग, अभिनेत्री ने ऐसे दिया करारा जवाब
साल 2018 में मी टू अभियान (Me too Campaign) के चलते कई मशहूर बॉलीवुड स्टार्स पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप लगे थे. एक्ट्रेस्स द्वारा किए गए खुलासों के बारे में जानकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री दंग रह गई थी.
मराठी एक्ट्रेस श्रुति मराठे (Photo Credits: Instagram)
साल 2018 में मी टू अभियान (Me too Campaign) के चलते कई मशहूर बॉलीवुड स्टार्स पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप लगे थे. एक्ट्रेस्स द्वारा किए गए खुलासों के बारे में जानकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री दंग रह गई थी. अब मराठी एक्ट्रेस श्रुति मराठे (Shruti Marathe) ने भी अपनी आपबीती सुनाई है. श्रुति ने बताया कि, "एक बार एक फिल्म निर्माता ने मुझे फिल्म में लीड रोल ऑफर किया था. पहले मुझे वह काफी प्रोफेशनल लगे मगर बाद में उन्होंने 'समझौता' और 'वन नाइट' जैसे शब्दों का प्रयोग किया."
इसके बाद श्रुति ने बताया कि, "मैं इस बात को इस तरह जाने नहीं दे सकती थी. मैंने उससे कहा... अगर आप मुझे अपने साथ सुलाना चाहते हैं..तो आप हीरो को किसके साथ सुला रहे हैं. वो चौंक गया था. मैंने और लोगों को उनके व्यवहार के बारे में बताया और उन्होंने उसे फिल्म छोड़ने को कहा. मेरे मन में उस दिन कोई डर नहीं था..मैंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि हर उस माहिला के लिए आवाज उठाई जिसको सपने देखने के लिए भी जज किया जाता है."
श्रुति मराठे ने आगे कहा कि, "मेरे कपड़े मुझे डिफाइन नहीं करते हैं. मेरी प्रतिभा, मेरा कठिन परिश्रम और मेरी सफलता मुझे डिफाइन करती है. अब समय आ गया है जब लोगों को यह बात समझनी होगी."