क्या मौत से पहले एक्टर महेश आनंद ने पी रखी थी शराब? सामने आई ये हैरान कर देने वाली जानकारी

बॉलीवुड के जाने माने विलन महेश आनंद के निधन के बाद अब जो जानकारी सामने आई है उसने सभी को चौंका दिया है

बॉलीवुड अभिनेता महेश आनंद (Photo Credit: Instagram)

90 के दशक के बॉलीवुड के जाने माने विलन महेश आनंद (Mahesh Anand) का शनिवार की शाम को मुंबई के यारी रोड (Yari Road) स्थित उनके घर पर निधन हो गया. महेश को उनके घर पर मृत पाया गया था जिसके चलते फिल्म इंडस्ट्री में उनके सभी करीबी दोस्त और यार भी परेशान हैं. बताया गया कि महेश के शरीर को पोस्टमोर्टेम (postmortem) के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया था. सभी को उनकी पोस्टमोर्टेम की रिपोर्ट का इंतजार है जिसे देखने के बाद ही उनकी मौत की असली वजह पता चल पाएगी.

अब इस रिपोर्ट के आने से पहले कुछ चौंका देने वाले खुलासे मीडिया में हुए हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया कि महेश अपने मकान पर अकेले ही रहा करते थे. मामले की जांच कर रहे वर्सोवा पुलिस स्टेशन (Versova Police Station) के सीनियर पीआई रविंदर बडगुजर ने बताया, "महेश अपने पलंग पर मृत पाए गए. उनके शरीर के पास रम की आधी भरी हुई बोतल और एक गिलास भी पाई गई. हमें लगता है कि मौत से पहले वो शरीब पी रहे थे. लेकिन उनकी मौत किस वजह से हुई ये अभी साफ नहीं हो पाया है."

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के मशहूर विलेन महेश आनंद का 57 साल की उम्र में निधन, अपने घर में ली अंतिम सांस

पुलिस ने बताया, "महेश की कामवाली बाई ने हमें बताया कि वो ना ही उनके फोन उठा रहे हैं और ना ही दरवाजा खोल रहे हैं. उन्हें इस बात पर शक हुआ और उन्हें लगा कि यकीनन उनके फ्लैट में कुछ अनहोनी हुई होगी. कुछ घंटो पहले घर से निकलने से पहले कामवाली बाई ने महेश को जिंदा देखा था. इसलिए हम ऐसा सोच रहे हैं कि हो सकता है कि बाई के जाने और लौटने के समय के बीच उनका निधन हो गया."

आपको बता दें कि अब मीडिया में ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि महेश बीते काफी समय काम न मिल पाने के चलते डिप्रेशन (depression) का शिकार थे और इसलिए उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था. उन्हें शराब की लत भी लत गई थी. उनके दोस्त शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने भी महेश के बारे में बताते हुए कहा, "मैंने उन्हें शराब की लत छोड़ने को कहा था क्योंकि मैंने इसी तरह का एक केस पहले भी देखा था जहां उस व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. दुखवश वो (महेश आनंद) नहीं मानें."

Share Now

\