
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) को देशभर से भरपूर प्रेम मिल रहा है. इस फिल्म को देशभर के 5 राज्यों में टैक्स फ्री (tax free) घोषित किया गया है. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली और गुजरात शामिल हैं. अब महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भी इस फिल्म को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल (Maharashtra state cabinet) ने इस फिल्म को स्टेट जीएसटी (state GST) चार्जेस से छुट देने का फैसला किया है. यानी कि अब इस फिल्म की टिकटों पर महाराष्ट्र में स्टेट जीएसटी नहीं लगाया जाएगा.
Maharashtra state cabinet decides to exempt the film 'Super 30' from State GST. pic.twitter.com/Dv8UjIfmAy
— ANI (@ANI) July 30, 2019
ऋतिक रोशन की इस फिल्म को छात्रों के लिए प्रेरणा के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है और ऐसे में इसे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिला है. बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार (Anand Kumar) के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उनके कोचिंग इंस्टीट्यूट 'सुपर 30' को लेकर किए गए उनके संघर्ष के बारे में बताया गया है.
आनंद कुमार ने अपनी इस कोचिंग क्लास के जरिए बिहार के गरीब और होनहार बच्चों को आईआईटी में एडमिशन लेने के योग्य बनाया. ये फिल्म उनकी इसी सक्सेस स्टोरी को पेश करती है. फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार की भूमीका में हैं. फिल्म का निर्देशन विकास बहल (Vikas Bahl) ने किया है.