महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उम्मीदार अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं. 288 सीटों पर होने जा रहे इस चुनाव 3,239 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. हालांकि इस चुनावी दंगल में बीजेपी और शिवसेना की युती का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है जबकि एनसीपी और कांग्रेस मिलकर अपनी साख बचाने की कोशिश करती दिखाई देंगी. बीजेपी के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केन्द्रीय मंत्री अपनी पार्टी के पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में प्रचार सभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, शरद पवार की ओर से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.
इस बार के विधानसभा चुनाव में कई फिल्मी हस्तियां भी अपनी लोकप्रियता को मैदान में भुनाने के लिए उतर रही हैं. तो आइए जानते है कि कौन हैं वो हस्तियां जो इस बार के विधानसभा में अपनी दावेदारी पेश करने जा रही हैं.
एजाज खान
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस में शिरकत कर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता एजाज खान भी इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं. एजाज मुंबई के भायखल्ला सीट से बतौर स्वतंत्र उम्मीदवार खड़े हैं. उनका मुकाबला एमआईएम के वारिस पठान से है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: भविष्य में इन युवा नेताओं का सूबे की सियासत में होगा दबदबा
गली से आवाज आई, _100 रुपये में पूरा परिवार जिंदगी भर बैठकर खाइये!
बाहर निकलकर देखा तो _चटाई बेचने वाला था!
*इसलिए:* _घोषणाएँ और वादों से सावधान रहें और सोंच समझ कर चुनाव में वोट करे !_ 🗳 pic.twitter.com/iaHCfkFABa
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) October 14, 2019
दीपाली सैय्यद
मराठी फिल्म इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस दीपाली सैय्यद भी इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाने को तैयार हैं. दीपाली सैय्यद अपनी ये पारी शिवसेना के साथ शुरू करने जा रही हैं. दीपाली ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. पार्टी उन्हें मुंब्रा-कलावा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतार रही है. जबकि उनके सामने शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जितेंद्र अव्हाड होंगे.
सत्ता आमच्यासाठी साध्य नाही तर साधन आहे परिवर्तन ही आमची नाही तर जनतेची मागणी आहे विकास करण्यासाठी मला आपली साथ हवी आहे pic.twitter.com/oIF6QIsSsA
— Deepali Sayed (@deepalisayed) October 13, 2019
अभिजित बिचुकले
मराठी फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले अभिजित बिचुकले भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस के मराठी वर्जन में नजर आ चुके अभिजित बिचुकले शिवसेना युवा नेता आदित्य ठाकरे को चुनौती देने जा रहे हैं. वो मुंबई की वर्ली सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हैं.
— Abhijit Bichukale (@AbhijitAwadeB) June 9, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी महीने की 21 तारीख को चुनाव होने है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. ऐसा अनुमान है कि दीवाली के बाद नई सरकार बन जाएगी. फ़िलहाल राज्य में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन की सरकार है.