लोकसभा चुनाव 2019: पिता राज बब्बर के लिए चुनाव कैंपेन में उतरे प्रतीक बबर, हाथ जोड़कर लोगों से मांगे वोट

राज बब्बर कांग्रेस की टिकट पर फतेहपुर सिकरी से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके चुनाव प्रचार के काम में उनके बेटे प्रतीक बब्बर भी उनका साथ दे रहे हैं

प्रतीक बब्बर (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019: राज बब्बर (Raj Babbar) इस आम चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर सिकरी (Fatehpur, Sikri) से कांग्रेस (Congress) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके चुनाव प्रचार के काम में अब उनके बेटे प्रतीक बब्बर (Prateek Babbar) भी उनका साथ दे रहे हैं. हाल ही में प्रतीक फतेहपुर सिकरी में अपने पिता के लिए लोकसभा चुनाव में जीत की कामना करते हुए जनता से वोट अपील करने पहुंचे.

वो यहां हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगते हुए नजर आए. प्रतीक ने यहां न सिर्फ वोट अपील की बल्कि यहां मौजूद फेरीवालों से भी मुलाकात की और उन्हें कहा कि उनके पिता को सेवा का मौका जरूर दिया जाए.

इसी के साथ प्रतीक यहां लोगों से उनका हालचाल भी पूछते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर प्रतीक ने अपने कई सारे फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें वो चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए. प्रतीक के साथ यहां उनकी बहन कजरी बब्बर भी मौजूद थी.

आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे सेलेब्स इस साल अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हेमा मालिनी बीजेपी की टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस की उत्तर मुंबई लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 में हेमा मालिनी और दिनेश लाल यादव समेत इन बड़े स्टार्स की किस्मत लगी है दांव पर !

इसी के साथ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव बीजेपी के आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब, बिहार से चुनाव लड़ रहे हैं.

Share Now

\