कैंसर से जंग जीतने के बाद जुड़वा बेटियों की मां बनी लीजा रे, देखें पहली तस्वीर
लीजा रे ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया (Photo Credits : Instagram)

एक्ट्रेस लीजा रे ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. लीजा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह जुड़वा बेटियों की मां बन गई है. इस तस्वीर में लीजा के साथ उनकी दो बेटियों को भी देखा जा सकता है. लीजा ने अपनी एक बेटी का नाम 'सूफी' और दूसरी बेटी का नाम 'सोलेल' रखा है. यह क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सरोगेसी द्वारा उन्होंने अपनी बेटियों को जन्म दिया. बता दें कि 46 साल की लीजा रे कैंसर से जंग जीत चुकी है. फिलहाल लीजा काफी खुश है. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मां बनने के बाद उन्हें कई चीजों पर ध्यान देना पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि, "मेरे पास अपनी खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. अब मुझे बेटियों का तो ध्यान रखना ही है. इसके अलावा मुझे कई चीजों को देखना पड़ रहा है. मेरी जिंदगी अब बिल्कुल बदल गई है लेकिन मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.मैंने अपनी बेटियों का नाम सूफी और सोलेल रखा है. दोनों का जन्म सरोगेसी द्वारा जून में हुआ था."

 

View this post on Instagram

 

Via @bombaytimes: ‘The actress says she wanted to share her story to clear the myths around surrogacy. “I wanted to share our struggles and triumph. Having been open about my cancer journey and receiving so much unconditional support, sharing this moment of happiness feels right. Hopefully, our story can give hope to others who are struggling to have kids. Life throws you both challenges and miracles, and I’m unspeakably grateful for my miracle daughters,” she said. So, what plans does she have for her girls in future? “I will teach my girls to be resilient, strong, open, and that they can achieve anything they set their hearts on. There are no boundaries, except the ones in our minds and children have no idea of what they can and cannot achieve. Bringing up the next generation to be kind is the greatest chance we have for a better future. I can’t resist whispering in their tiny ears — ‘The Future is Female’,” she asserted.’ Images @aligphoto MUH @jomakeupartist PR manager @bazinga_ent

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray) on

बता दें कि सन  2009 में लीजा को मल्टीपल माइलोमा नामक कैंसर हुआ था. इसके बाद उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया था.