भारत के शहर चेन्नई (Chennai) में इस समय जल संकट (Water Crisis) बना हुआ है. आज वहां पानी के लिए लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा हैं. जिसके कारण वहां के नागरिकों में मौजूदा राज्य सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा भरा हुआ हैं. चेन्नई में आए इस जल संकट की चर्चा में अब पूरी दुनिया भर में हो रही हैं. पानी की कमी और ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) का मुद्दा हर तरफ देखने को मिल रहा हैं. चेन्नई वासियों की पूरी उम्मीद अब सिर्फ मानसून (Monsoon) पर टिकी है. चेन्नई की ऐसी दुर्दशा को देख अब हॉलीवुड (Hollywood) के मशहूर एक्टर लियोनार्डो दी कैप्रियो (Leonardo DiCaprio) ने भी सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की हैं.
टाइटैनिक फेम इस एक्टर ने चेन्नई के इस जल संकट पर एक तस्वीर शेयर कर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा है कि इस शहर को बर्बाद से होने से अब बारिश ही बचा सकती हैं. आप भी देखिए किस तरह हॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने अपनी चिंता व्यक्त की है.
आपको बता दे कि राज्य में जल संकट को देखते हुए वहां जमकर राजनीति हो रही हैं. द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक सरकार पर आरोप लगाया कि जब शहर को जल आपूर्ति करने वाली झीलें सूख रही थीं तब मौजूदा सरकार ने जल संकट को दूर करने में सक्रियता नहीं दिखाई. चेन्नई के जल संकट के समाधान की मांग करते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले स्टालिन ने कहा कि जब शहर में जल की आपूर्ति करने वाली झीलें सूखने लगीं तो सरकार ने कार्रवाई नहीं की.
स्टालिन ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा, "पूरे तमिलनाडु में लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि पानी कहा है? अन्ना द्रमुक सरकार ने राज्य में पेयजल की किसी भी परियोजना को पूरा नहीं किया. पार्टी के अधिकारी मंदिरों में यज्ञ कर रहे हैं, इसलिए नहीं कि बारिश हो, बल्कि इसलिए ताकि उनकी सरकार की रक्षा हो सके."
(IANS INPUT)