स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. लता मंगेशकर के गाए गीत जीतने सुरीले और सादगी भरे हैं उनकी लाइफ भी उतनी ही सिंपल रही हैं. लता मंगेशकर फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की सबसे समान्नित हस्तियों में से एक हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लता मंगेशकर का नाम भी एक शख्स से जुड़ा था. जिसके बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लता मंगेशकर का दिल जिस शख्स पर आया था वो एक राजघराने से आते थे. दरअसल राजस्थान (Rajasthan) के डूंगरपुर के राजकुमार राज सिंह (Raj Singh) को लता मंगेशकर बेहद पसंद करती थी. तो वहीं राज सिंह भी लता मंगेशकर को चाहते थे लेकिन इनका प्यार अपने मुकाम पर नहीं पहुंच सका.
दरअसल क्रिकेट (Cricket) के प्रति लता मंगेशकर की दीवानगी से भला कौन नहीं वाकिफ है. राज सिंह से लता मंगेशकर की पहचान भी क्रिकेट के चलते ही हुई. क्योंकि लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर जहां क्रिकेट खेलते थे वहीं राजकुमार राज सिंह भी आते थे. दोनों की दोस्ती हुई और वो लता मंगेशकर के घर आने लगे. यही से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई. बेशक लता जी की क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी ने ही उन्हें राज सिंह की तरफ आकर्षित किया तो वहीं डूंगरपुर के राजकुमार को स्वर कोकिला की आवाज ने अपना दीवाना बनाया. यह भी पढ़े: पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर को 'डॉटर ऑफ द नेशन' का खिताब देगी सरकार
बताया जाता है कि राज सिंह की जेब में हमेशा एक टेप रिकॉर्डर रहता था जिसमें लता के गाने होते थे. राज सिंह लता को प्यार से मिट्ठू बुलाते थे. दोनों का ये प्यार बेशक डूंगरपुर के राजघराने को मंजूर ना था. सो ऐसे में राज सिंह ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी भी आम घर की लड़की को उनके घराने की बहू नहीं बनाएंगे. नतीजा ये हुआ राज सिंह पूरी उम्र कुंवारे रहे. तो वहीं लता जी ने भी किसी से शादी नहीं की. हालांकि इसके पीछे का तर्क उनके ऊपर आयी परिवार की जिम्मेदारी को बताया जाता हैं.
बात अगर राजकुमार राज सिंह डूंगरपुर की करे तो उन्होंने बतौर गेंदबाज राजस्थान के लिए 86 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 206 विकेट लिए हैं. वो टीम इंडिया के दो बार सिलेक्टर भी रह चुके हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी उन्ही ने टीम में मौका दिया था. इसी सचिन तेंदुलकर की लता दीदी भी बहुत बड़ी फैन रहीं हैं. 12 सितंबर 2009 को राज सिंह का देहांत हो गया.