महाराष्ट्र में बाढ़: आमिर खान ने दान किए 25 लाख रूपए, लता मंगेशकर ने भी की 11 लाख रूपए की मदद
लता मंगेशकर और आमिर खान (Photo Credits: Instagram)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में आई बाढ़ से निपटने के लिए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) व अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने क्रमश: 11 लाख रुपये व 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में दान दिए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इसके लिए उनका आभार जताया है.

फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री राहत कोष में महाराष्ट्र बाढ़ से निपटने के लिए 25,00,000 रुपये का योगदान देने के लिए आमिर खान का आभार."

फडणवीस ने महान गायिका से कहा, "हम महाराष्ट्र बाढ़ के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में लता दीदी द्वारा 11,00,000 रुपये का योगदान देने के लिए आभार प्रकट करते हैं."

महाराष्ट्र में बाढ़ से 16 अगस्त तक पुणे संभाग में मरने वालों की संख्या 54 हो गई जबकि अन्य चार लोग लापता हैं. बुरी तरह से प्रभावित सांगली जिले में 26 मौतें, कोल्हापुर में 10, सतारा में 8, पुणे में 9 और सोलापुर में एक मौत हुई है. कोल्हापुर में दो लोग लापता हैं और सांगली व पुणे जिलों में एक-एक लोग लापता हैं.