तनुश्री दत्ता के बचाव में उतरी कोएना मित्रा, कहा - इस तरह की गुंडागिरी होनी चाहिए बंद
तनुश्री दत्ता और कोएना मित्रा (Photo Credits : Instagram)

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहे विवाद में कई सितारों ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है. प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तनुश्री दत्ता का बचाव किया. अब अभिनेत्री कोएना मित्रा ने भी तनुश्री को सपोर्ट करते हुए बयान दिया है. करियर के शुरूआती दौर में तनुश्री और कोएना काफी अच्छे दोस्त थे. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कोएना ने कहा कि, "मैं और तनुश्री काफी समय से टच में नहीं थे. मैं उनका सपोर्ट करती हूं. फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल्स को काम पाने के लिए पुरुषों की बात माननी पड़ती है. पुरुष को बड़ा दिखाने के लिए महिला को छोटा दिखाया जाता है."

कोएना ने कहा कि, "तनुश्री के अलावा ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अभी तक आवाज नहीं उठाई है क्योंकि उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिला है. इस गुंडागिरी को बंद करना होगा. हमारे यहां कई ऐसे प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स हैं जो किसी का करियर चौपट करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. एक निर्माता यह फैसला कैसे ले सकता है कि कौन इंडस्ट्री का हिस्सा बनेगा. एक बड़ा एक्टर कैसे यह निर्णय ले सकता है कि कौन अभिनेत्री के रूप में काम कर सकती है और कौन नहीं."

आपको बता दें कि नाना पाटेकर ने तनुश्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. नाना के लॉयर राजेंद्र शिरोडकर ने मीडिया को दिए हुए स्टेटमेंट में खुलासा किया था कि वह तनुश्री को लीगल नोटिस भेजेंगे.