
Bhojpuri Song 'Babu Ke Babu': भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए गाने 'बाबू के बाबू' से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इस गाने में उनके साथ नजर आ रही हैं खूबसूरत अदाकारा निशा पांडे, जिनके साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही है. टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस गाने ने एक दिन में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए हैं और यह म्यूजिक कैटेगरी में 13 पर ट्रेंड कर रहा है. Bhojpuri Song Choli Chutputiya Bataam Ke Out: नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव ने नए भोजपुरी गाने 'चोली चुटपुटिया बटाम के' में लगाई आग (Watch Video)
गाने की कहानी एक भावनात्मक मोड़ से शुरू होती है, जहां पत्नी (निशा पांडे) अपने पति (खेसारी लाल यादव) को यह खुशखबरी देती है कि वह मां बन गई है. यह पल न सिर्फ दोनों के जीवन में एक नया अध्याय खोलता है, बल्कि दर्शकों को भी भावुक कर देता है. आगे चलकर बच्चे को पालने में लिटाकर गाना गाया जाता है, जो गीत को और भी दिल से जोड़ देता है. गाने को आवाज़ दी है खेसारी लाल यादव ने, जबकि साथ में फीचर कर रही हैं निशा पांडे. इसके संगीतकार हैं गौरव विशाल सिंह और बोल लिखे हैं रॉकी राज पांडे ने. वीडियो निर्देशन पवन पाल ने किया है.
भोजपुरी गाना 'बाबू के बाबू':
यह गाना न केवल एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो है, बल्कि एक कपल के जीवन में आने वाले मातृत्व और पितृत्व के अहसास को भी खूबसूरती से दर्शाता है. खेसारी और निशा की केमिस्ट्री, मेलोडियस म्यूजिक और इमोशनल स्टोरीलाइन इस गाने को खास बनाते हैं. भोजपुरी प्रेमियों के लिए यह गाना जरूर देखने लायक है.