Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है. गन्नायक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ गाना 'ले ले आई कोका कोला' यूट्यूब पर धड़ल्ले से देखा जा रहा है. यह गाना 6 अप्रैल 2022 को रिलीज हुआ था और अब तक इस पर 456 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जो इसे एक सुपरहिट भोजपुरी गाना साबित करता है. गाने में खेसारी लाल यादव का देसी अंदाज़ और शिल्पी राज की सुरीली आवाज़ का बेहतरीन मेल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. Bhojpuri Song Pipra Ke Bhoot: नीलम गिरी और प्रवेश लाल स्टारर भोजपुरी गाना 'पिपरा के भूत' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, 23 मिलियन से अधिक व्यूज (Watch Viedeo)
चइता गीत की शैली में बना यह वीडियो सांग अपने फोक टच और रंग-बिरंगे प्रस्तुतिकरण के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में खेसारी और उनकी को-एक्ट्रेस की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब लुभा रही है.
देखें भोजपुरी गाना 'ले ले आई कोका कोला':
इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव आज भी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद सितारों में शुमार हैं. शिल्पी राज की आवाज़ ने भी इस गाने को एक नया मुकाम दिया है. अगर आपने अभी तक ‘ले ले आई कोका कोला’ नहीं देखा है, तो यूट्यूब पर जाकर इसे जरूर देखें, क्योंकि यह गाना हर भोजपुरी फैन की प्लेलिस्ट में होना चाहिए.













QuickLY