बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने जब से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. तभी से इस एक्टर की हर तरफ तारीफ देखने को मिल रही हैं. फिर चाहे आम जनता है कोई मिनिस्टर हर कोई सोनू सूद के काम की तारीफ़ करता दिखाई दे रहा है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे शख्स सोनू सूद की तारीफ़ करते दिखाई दे चुके हैं. सोनू अब तक हजारों प्रवासीयों को उनके घर भेज चुके हैं और वो आगे भी ऐसा करने में जुटे हुए हैं.
सोनू सूद की इसी दरियादिली ने अब दो बच्चों के दिलों को भो छू लिया है. जिसके चलते इन्होने सोनू सूद के लिए एक खास गाना भी बना डाला. यूट्यूब पर केडी बंधु नाम के एक चैनल पर दो बच्चों ने सोनू सूद की तारीफ में ये गाना बनाया और गाया है. इस 3 मिनट 18 सेकंड के गाने में ये दोनों सोनू सूद की तारीफ़ कर रहे हैं. गाने के बोल है ‘सोनू सूद जैसे और लोग होने चाहिए’
इनका ये गाना दिल को छू लेने वाला है जबकि इसके बोल भी काफी अच्छे और दमदार हैं. इस गाने में दोनों बच्चे सलमान और अक्षय की भी तारीफ़ कर रहें हैं. आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर लगातार लोग सोनू सूद से संपर्क कर अपने घर पहुंचने में उनसे मदद मांग रहें है तो वहीं ये एक्टर भी लोगों को रिप्लाई करके उनकी मदद कर रहा है.