KBC 11 में 1 करोड़ रुपए के सवाल पर पहुंचा ये ट्रेनी पायलट, जीत की रकम का इतना बड़ा हिस्सा हिमांशु धुरिया बांट देंगे दोस्तों में
केबीसी 11 कंटेस्टेंट हिमांशु (Image Credit: Sony TV Instagram)

केबीसी 11 (KBC 11) में कंटेस्टेंटस लगातार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस हफ्ते केबीसी के मंच पर पहुंचे है कंटेस्टेंट हिमांशु धुरिया (Himanshu Dhuria). हिमांशु अभी ट्रेनी पायलट (Trainee Pilot) और जल्द ही वो कमर्शियल पायलट बनने वाले हैं. शो में पहुंचे हिमांशु ने महज 2.42 सेकंड में ही फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (Fastest Finger First ) का जवाब देकर नया रिकॉर्ड कायम किया. 19 साल के हिमांशु रायबरेली (Raebareli) के रहने वाले है. शो में हिमांशु बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ खेल रहे हैं. उनके के इस हुनर को देख अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी काफी इम्प्रेस हुए हैं.

आपको बता दे कि शो में अब तक हिमांशु शानदार खेल दिखाते हुए 50 लाख की राशि जीत चुके हैं. उन्होंने अभी तक सभी सवालों को अच्छे जवाब दिया है. ऐसे में आज यानी मंगलवार को हिमांशु 1 करोड़ के सवाल का जवाब देंगे. यह भी पढ़े: केबीसी 11 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने कही ये हैरान करने वाली बात, बताया आखिर क्यों तकिए के नीचे जूते रखकर सो जाते थे

वैसे आपको बता दे कि शो में हिमांशु जो भी रकम जीतेंगे उसका तीसरा हिस्सा अपने दोस्तों के बीच बांट देंगे. दरअसल शो में आने से पहले हिमांशु ने अपने दो दोस्तों के साथ डील करके आए थे की जीती हुई राशि का तीसरा हिस्सा अपने इन्ही दोस्तों में बांट देंगे.