अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने सबसे चर्चित और पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का 11वां सीजन लेकर आ रहे हैं. अपने इस शो से लोगों को मामलाल करने वाले बिग बी (Big B) का इस शो से हाल ही में नया प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया था. प्रोमो वीडियो में अमिताभ उन सभी लोगों को दोबारा कोशिश करने की सलाह दे रहे हैं जो लोग अपनी जिंदगी में हार मान रहे हैं.
ऐसे में अगर आप भी अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको किस तरह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है. इस प्रकिया को पूरा करने के बाद ही आप इस शो में भाग लेने के लिए अपनी हिस्सेदारी दर्ज कर सकते हैं.
शो में भाग लेने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1:
KBC के प्रमोशन के दौरान हर दिन दर्शकों से एक प्रश्न पूछा जाएगा. इसका जवाब देने से पहले आप अपना नाम रजिस्टर करवाएं. रजिस्ट्रेशन लाइन्स 1 मई से शुरू होंगी. प्रक्रिया पूरी होने पर आपको मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके सफल रजिस्ट्रेशन के बारे में आपको बताया जाएगा. इसके बाद अगर आपका चुनाव होता हो तो शो की टीम आपसे संपर्क करेगी.
स्टेप 2:
औसतन 9990 लोगों को कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव फोन करते हैं और उनसे फोन पर ही सवाल पूछे जाते हैं जिसका हमें जवाब देना होता है. अगर आप ठीक से जवाब नहीं दे सके तो आपको एक बार फिर कॉल आएगा.अगर दूसरे मौके पर भी आप ठीक से जवाब नहीं दे पाए तो आपका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.
स्टेप 3:
ऑडिशन की जगह और तारीख चुने हुए लोगों को बताया जाता है. इसके बाद पार्टिसिपेंट्स को पासपोर्ट साइज चार रंगीन फोटो, पैन कार्ड, बिर्ट सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार रखना होता है. इसी के साथ हमें ऑडिशन के दौरान फोने ए फ्रेंड इस लाइफलाइन के लिए अपने संबंधित मित्र या रिश्तेदार से संपर्क करने की जरूरी जानकारी देनी होती है. इसी के साथ उनका चार पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होता है.
स्टेप 4:
इसके बाद चुने हुए लोगों को 2 एंट्रेंस टेस्ट देना होता है. इसके लेखन और वीडियो ये दोनों ही चीजें शामिल होती हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद शो में आगे बढ़ने का मौका मिलता है.
स्टेप 5:
परीक्षा पास करने के बाद पार्टिसिपेंट को तीन सदस्यों के मेंबर्स का सामना करना पड़ता है और उन्हें फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए तैयार किया जाता है. इसके लिए दो लिस्ट तैयार किए जाते हैं. इनमें से अगर एक भी पार्टिसिपेंट गैरहाजिर होता है तो दूसरे पार्टिसिपेंट को मौका दिया जाता है.
स्टेप 6:
शो के शुरुआत में हमें फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड दिखाया जाता है जिसमें किसी 4 ऑप्शन में से एक सवाल पूछा जाता है. इस राउंड को पार किए बिना पार्टिसिपेंट को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता.
इस सीजन में आप भी अपनी किस्मत आजमा कर अमिताभ बच्चन के साथ इस शो का अनुभव ले सकते हैं.