हर साल की तरह सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता (Arpita Khan) ने इस साल भी बड़े धूमधाम के साथ बाप्पा को अपने घर विराजित किया. जहां उनके परिवार वालों के साथ तमाम दोस्त और यार भी पहुंचे. सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, हेलन, सोहा अली खान, कुनाल खेमू, दिया मिर्जा, कटरीना कैफ, चंकी पांडे, प्रभुदेवा, नीलम और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे कल शाम अर्पिता के यहां पहुंचे. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी. ऐसे में सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने अब एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में ये सभी बाप्पा की आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन इस वीडियो में सबसे खास है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का गणेश आरती करना. क्योंकि आरती के दौरान सलमान की बहन अलविरा (Alvira Agnihotri) आरती में कटरीना की मदद करती दिखाई दे रही हैं. दरअसल पिछले साल कटरीना कैफ अर्पिता के घर आए बाप्पा की उलटे ढंग से आरती करती दिखाई दी थी. जिसके बाद सोशल मीडिया लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. ऐसे में इस बार कटरीना ने कोई रिस्क नहीं लिया.
आरती के दौरान कोई गलती नहीं हो ऐसे में कटरीना ने सलमान खान की बहन अलविरा की मदद ली. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे अलविरा कटरीना की थाली पकड़ साथ आरती कर रही हैं.
दरअसल कटरीना सलमान की बहन अलविरा के बेहद करीबी है. यही वजह है कि वो खान परिवार के फंक्शन में कटरीना जरूर दिखाई देती हैं. ऐसे में वो इस बार भी अर्पिता के घर विराजे बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंची.